________________
(१६)
(१७)
प्रसव के बाद शीघ्र सुधार- Hastening Recoving after giving Birth (क) GS (२) (ख) C2 G~0/ E{W या ) (ग) C (1, 4, 6) IE W (घ) लगभग एक सप्ताह तक दिन में दो बार उपचार करें। घर पर प्रसव- Birthing at Home यद्यपि हस्पताल में प्रसव मैडिकल दृष्टिकोण से सक्षम तथा प्रभावी होता है, कभी-कभी वहाँ पर उपेक्षा होती है, चाहे व्यवहार अमानवीय नहीं भी हो। घर पर प्रसव, जहाँ तथा आसपास में, मनुष्यता की गर्माहट होती है वहाँ पर चुनाव करने की भावना सहज प्राकृतिक है और इस पर समुचित विचार करना चाहिए। समय आ गया है कि भावी मांओं को उनके द्वारा मनुष्य समझा जाने के अधिकार को वे प्रयोग करें तथा उनके साथ सम्मान, भावुकता तथा स्नेह से व्यवहार करें, न कि मात्र शरीर समझकर।
५.२८५