________________
(ख) GS
(ग)
यदि नाक सूजी हो, तो T9
(घ) यदि खांसी हो, तो T (8, 8 )
(ङ) यदि Lu आंशिक रूप से प्रभावित हो, तो C (Lu तथा 7b) / ELu (7b
के माध्यम से)
T 6. इससे पूरे भौतिक शरीर को ऊर्जा और ताकत मिलेगी।
उपचार किये गये भाग को पुनः जांच करें। ठीक इलाज होने पर रोगी को आराम मिलना चाहिए।
(ज)
चार घंटे बाद पुनः इलाज करें, ताकि पिछला इलाज प्रभावी हो जाये । (झ) रोगी को आराम करने व कम भोजन करने के लिए कहें।
उपक्रम (८) कान दर्द - Earache
(च)
(छ)
(क) ( प्रभावित कारा 5
(ख) यदि नाक रुंधी हो, तो T9
(1) जब तक जरूरी हो तब तक दिन में दो-तीन बार इलाज करें। यदि रोग के लक्षण यथावत रहें, तो रोगी को मेडिकल डॉक्टर से मिलने के लिए कहें।
उपक्रम (६) बुखार - Fever
इसके इलाज के तीन भाग हैं: बुखार को कम करना, बांहों और पैरों की हड्डियां ऊर्जित करके और शरीर में प्राण ऊर्जा शक्ति के स्तर को बढ़ाकर शरीर की प्रतिरक्षा बनावट को ताकतवर बनाना तथा बुखार के कारणों या प्रभावित अंगों का इलाज करना !
(क) पूरे शरीर, मुख्य चक्र, प्रमुख अंग व रीढ़ की हड्डी की जांच करें। इसमें साणारणतः प्राणशक्ति की कमी हो जाती है और आंतरिक आभा मण्डल कम होकर दो इंच ( या उससे कम) और 6 में प्राण शक्ति का घनापन बढ़ जाता है।
५.६९