________________ * 1404 नवमा सामायिक व्रत प्रार्त, रौद्र ध्यान छोड़कर मुहूं त मात्र (48 मिनिट) समभाव में यथाशक्ति रहूंगा। दसवां देशावकाशिक व्रत, दिशिव्रत का परिमाण, दिन में संक्षेप और रात्रि का अभिग्रह करूंगा। चउदह नियमों में भोजन, विगई, वाहन, सचित वस्तुओं का दिशा आदि का प्रमाण, द्रव्य, तंबोल, आसन, विलेपन, जूतियें, स्नान, सुगन्धी, की मर्यादा ब्रह्मचर्य, 1-2 सचित्त का त्याग, विगई 2-3 सिवाय त्याग, चार पैर वाले, फल फूल आदि की यतना, शय्या पांच, प्रासन माठ, द्रव्य दश इस प्रकार नियम लिये / ग्यारहवां पौषधोपवास व्रत चार पर्वो में पाप कर्म का व्यापार नहीं करूंगा, नहीं कराऊंगा। पोषध करुंगा। बारहवां अतिथि संविभाग व्रत उस दिन अतिथि, साधु, साध्वी जी को आहार पानी, वसति, शयन, प्रासन, वस्त्र, पात्र, दुगा, इस प्रकार पांच अणुव्रत, चार शिक्षा व्रत, भोप तीन गुणव्रत कुल बारह व्रत हुये। बाकी के शेष प्रारम्भों में अस स्थावर,जीवों की यतना पूर्वक रक्षा करुंगा। राजा, गुरु,गण समुदाय के बल से, देव के बल से, कार्यवश सब प्रकार के समाधि के कारण सिवाय मुझे वन में जाने के लिये नियम है / P.P. Ac. Gunratnasuri M.S. Jun Gun Aaradhak Trust