________________ भाषाटीकासहित लडके तलाश करेंगे और विधि मिलावेंगे, जाकी तेरह || हजार घर बैठे बचेंगे. शादीका खर्च खानापीना लडके वाले खुद कर लेंगे, इतने में कुछ बरस मजा उड़ेगा. और लड़कियां जो पैदा होंगी वह आयन्दाके लिये काम चलता रहेगा. छोटे बडे लडके लडकीसे कुछ काम न रक्खें. चाहे चूल्हेमें जलो, चाहे भाडमें गिरो. रुपया लेने - और व्याह देनेसे काम, अगर हम तुम चारौं आदमी - साझा कर लेंगे और ईमानदारीसे काम करेंगे तो पूरी कीमत मिलेगी, इसके सिवाय जितने लडके हैं उनकी करारदादकी तादाद मुकर्रर करलें. लेकिन डेढहजारसे कम नहो और जादराह अलावा इसके. मगर याद रक्खो कि, लडकियोंसे ज्यादा फायदा लडकोंमें न होगा, क्योंकि लडकेके व्याहमें सवारी, शिकारी, नाच, रंग, आतशबाजी, तेल तमाखू, शराब, बखेर इन झगडोंमें खर्च होकर कुछ नहीं बचेगा. यह सुनकर -सक भांडोंमें वाह वाह करके उसकी अक्ल सराहके कहा, -कि यह तदबीर खाने कमानेकी सबसे अच्छी है. इसमें nanasuri MS Jun. Gur Aaradhak Trust