________________ FOREWORD प्रस्तावना Gommatasangaha suttam Gommata siharuvari Gommata Jino ya GommatarAya viNimmiya dakkhiNa kukkuda JiNO jayatu || (Gommatasara, Karma kand Gatha No. 968, Acharyasri Nemichandra Siddhant Chakravarti) गोम्मटसंगहसुत्तं, गोम्मटसिहरुवरि गोम्मटजिणो य। गोम्मटरायविणिम्मियदक्खिणकुक्कुडजिणो जयदु // 968 // (आचार्य श्री नेमिचन्द्र सिद्धान्त चक्रवर्ती विरचित् गोम्मटसार कर्म काण्ड से) Bhagwan Shri Neminath, the Gommatajina whose idol was installed at Chandragiri by Gommataraya and the southern Lord of serpents viz, Bhagwan Bahubali whose magnificient statue at Vindhyagiri is adored. We invoke them for the success of this book. भगवान श्री नेमिनाथ जी जिन्हें गोम्मट जिन कहते हैं तथा भगवान बाहबली जी जिन्हें दक्षिण नायाज़ या कक्कड जिन कहते हैं. उनकी मर्तियों को गोम्मटराय जी ने क्रमश: चन्द्रगिरि तथा विन्दयगिरि में बनवाया. इस पुस्तक की सफलता के लिए हम उनकी वन्दना करते हैं। भगवान बाहुबली के सम्बन्ध में यह विशेष पुस्तिका कर्नाटक राज्य के श्रवणबेलगोला में स्थित उनकी विशाल प्रतिमा के 88वें महामस्तकाभिषेक के This mini-book on Bhagwan Bahubali being brought out to commemorate the forthcoming 88th Mahamastakabhishek of Bhagwan Gommatesh Bahubali in February 2018 in Shravanbelgola, Karnataka also captures the glimpses of glorious past of our country. Our country, Bharat or Bharatvarsha derives its name from the legendary Emperor Bharat. Bhagwan Adinath, the father of Bharat and Bahubali, has been the architect of human civilization. He not only organized the modern concept of human society, he introduced six branches of economic activities viz agriculture, education, art & craft, defence, commerce and engineering. His contributions to human civilization are too elaborate to be covered in any single book. No wonder, the Hindu scriptures and puranas contain hymns in praise of him. यह हमारे देश के गौरवशाली अतीत की भी कुछ झांकियां चित्रित करती है। हमारे देश भारत या भारतवर्ष को अपना यह नाम पौराणिक युग के महान् सम्राट भरत से प्राप्त हुआ है। भरत और बाहुबली के पिता भगवान् आदिनाथ ऋषभदेव मानव सभ्यता के महान् शिल्पकार रहे हैं। उन्होंने न केवल मानव समाज की आधुनिक परिकल्पना को संगठित किया बल्कि आर्थिक गतिविधियों की छ: शाखाओं का भी निर्धारण किया - कृषि, शिक्षा, कला एवं शिल्प, रक्षा, वाणिज्य और यंत्रकला। मानव सभ्यता के विकास में उनका योगदान इतना व्यापक है कि उसे किसी एक पुस्तक में समेट पाना संभव नहीं है। अतः यह कोई आश्चर्य की बात नहीं कि हिन्दू शास्त्रों और पुराणों में उनकी प्रशंसा में अनेकानेक स्तुतियां प्रस्तुत की गई हैं।