________________
भगवान् महावीर का त्याग
आशा है कि भगवान महावीर द्वारा प्रणीत सेवा और त्याग की भावना का प्रचार करने से सफलता होगी।
-वीर देहली (१५ १,५१) पृ०४ ।
श्री पडित जवाहरलाल नेहरु
अहिंसा वीर पुरुषों का धर्म हे
जैन धम पीले कपड़े पहनने से नहीं आता। जो इन्द्रियों को जीत सकता है, वही सच्चा जैन हो सकता है । अहिंसा वीर पुरुषों का धर्म है। कायरों का नहीं । जैनों को अभिमान होना चाहिए कि कांग्रेस उनके मुख्य सिद्धान्त का अमल समस्त भारत वासियों को करा रही है । जैनों को निर्भय होकर त्याग का अभ्यास करना चाहिए।
सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल
-अनेकान्त, वर्ष ६, पृ० ३६ ।
७६
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com