SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 504
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ था' ! महाराजा श्री कृष्णदेवराय औडयर जैनतीर्थ श्रवणवेलगोल की यात्रा को गये थे और इतने अधिक प्रभावित हुए कि वहाँ की श्री बाहुवली जी की जैनमूर्त्ति के लिये इन्होंने बहुत से गाँव भेंट किये थे । मैसूर की राजकुमारी की प्रार्थना पर श्री देवचन्द्र ने १८३८ में 'राजवली कथा' नाम का बड़ा प्रभावशाली ग्रन्थ रचा था, जो E: P. Rice के शब्दों में जैन सिद्धान्त का सुन्दर इतिहास है' | महाराजा श्री कृष्ण राजिन्द्र औडयर भी जैनधर्म के बड़े प्रेमी थे। श्री बाहुबली जी के अभिषेक में स्वयं उत्साह पूर्वक भाग लेते थे । इनके समान ही राजप्रमुख श्री जयचाम राजिन्द्र औडयर भी जैनधर्म-प्रेमी थे । यह भी श्री बाहुबली जी के अभिषेक उत्सव में शामिल होने के हेतु श्रवणबेलगोल की यात्रा को गये थे । २२- ग्वालियर के राजा सच्चे जैनभक्त थे, यहाँ के प्रसिद्ध सम्राट् माधो के पुत्र महाराजा महेन्द्रचन्द्र ने विक्रमी सं० २०१३ में ग्वालियर के पास सोहनिया नाम के नगर में कई लाख रुपये स्वर्च करके अर्हन्त भगवान की मूर्ति की प्रतिष्ठा कराई थी । ये जैनधर्मानुयायी थे और २३ वें तीर्थङ्कर श्री पार्श्वनाथ के भक्त थे। श्री पार्श्वनाथ जी का जैन मन्दिर आज तक ग्वालियर के क़िले के अन्दर बना हुआ है। Chikkadevaraya seems to have been greatly assisted by his Jaina teacher Visalaksa Pandita of Yalandur. —Krishna Swami Aiyangar : Ancient India P. 84, 296-297. Krishnadevaraya himself visited Belgola and is said to have been so much impressed with the beauty of the colossus there that he granted many villages for its up keep and erected an alms-house in memory of his visit. -EP. Car. II. SB. 249. 3 Rice (E. P.) Kanarese literature. P. 93. - Glory of Gommatesvara by Mercury P. H., Madras-10. ६-७ Journal of Royal Asiatic Society of Bangal Vol. XXXI. P. 399. The Jain temple of Parsva Nath built by them inside the fort Gwalior in 12th century may still be seen. -Digambar Jain. (Surat) Vol. IX. P. 726 C. ७७८ ] Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.035297
Book TitleVardhaman Mahavir
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDigambardas Jain
PublisherDigambardas Jain
Publication Year
Total Pages550
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size134 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy