________________
जैन धर्म और विज्ञान
Thirthankaras were professors of the Spiritual Science, which enables men to become God.
- What is Jainism ? P, 48.
आज कल दुनिया में विज्ञान (Science) का नाम बहुत सुना जाता है इसने ही धर्म के नाम पर प्रचलित बहुत से ढोगों की कलई खोली है, इसी कारण अनेक धर्म यह घोषणा करते हैं कि धर्म और विज्ञान में जबरदस्त विरोध है।
जैनधम तो सर्वज्ञ, वीतराग, श्री पं० सुमेरचन्द्र दिवाकर, न्यायतीर्थ हितापदेशी जिनेन्द्र भगवान् का बताया हुआ वस्तुस्वभाव रूप है। इस लिये यह वैज्ञानिकों की खोजों का स्वागत करता है।
भारत के बहुत से दार्शनिक शब्द (Sound को आकाश का गुण बताते थे और उसे अमूर्तिक बता कर अनेक युक्तियों का जाल फैलाया करते थे, किन्तु जेनधर्माचार्यों ने शब्द को जड़ तथा मूर्तिमान बताया था, आज विज्ञान ने ग्रामोफोन (Gramophone) रेडियो (Radi ) आदि ध्वनि सम्बन्धी यन्त्रों के आधार पर
१. 'भ० महावीर का धर्म उपदेश,' खण्ड २।।
[११६ www.umaragyanbhandar.com
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat