SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 185
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( १६४ ) कहो भाई । यह अ सुंदरी चेलना किस राजाकी तो पुत्रीं है ? किस देश एवं पुरका पालक वह राजा है ? क्या उसका नाम है ? यह कन्या हमैं मिलसकती है या नहीं? यदि मिलसकती है तो किस उपायसे मिलसकती है ? ये सब बातें खुलासा रीतिसे शीघ्र मुझे कहो । महाराज श्रेणिकके एस लालसा भरे बचन सुन भरतने उत्तर दिया । कृपानाथ ! यह कन्या राजा चेटककी है। राजाचेटक सिंधु देशमें विशालापुरी का पालन करनेवाला है । यह कन्या आप - को मिलतो सकती है किंतु राजा चेटकका यह प्रण है कि वह सिवाय जैनीके अपनी कन्या दूसरे राजाको नहीं देता । चेटक जैनधर्मका परम भक्त है । इसलिये यदि आप इसकन्याको लेना चाहते है तो आप उसके अनुकूल ही उपाय करें । I 1 भरत के ऐसे वचन सुन महाराज, विचार सागर में गोता मारने लगे । वे सोचने लगे यदि राजा चेटकका यह प्रण हैं। कि जैनराजा के अतिरिक्त दूसरेको कन्या न देना तो यह यह कन्या हमैं मिलना कठिन है क्योंकि हम जैन नहीं । यदि युद्धमार्ग से इसके साथ जबरन विवाह किया जाय सो भी सथा अनुचित एवं नीति विरुद्ध हैं । और विवाह इसके साथ करना जरूरी है क्योंकि ऐसी सुंदरी स्त्री दूसरी जगह मिलने वाली नहीं । किंतु किस उपाय से यह कन्या मिलेगी ? यह कुछ ध्यान में नहीं आता । तथा ऐसा अपने मनमें विचार Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.035265
Book TitleShrenik Charitra Bhasha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGajadhar Nyayashastri
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year1914
Total Pages402
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy