________________
कोणार्क
लेखक, श्रीयुत अन
'कोणार्क' उड़ीसा प्रान्त का एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थान है। इस लेख में पाठक जी ने वहाँ के
स दिन रात्रि के १२ बजे थे, पौष मास का शुक्लपक्ष था । हम दस व्यक्तियों ने कोणार्क देखने के लिए यात्रा की । कटक से रेलगाड़ी द्वारा पुरी पहुँचे। स्टेशन पर ही स्नानादि से निवृत्त हो गये। रायबहादुर [ मन्दिर का पश्चिमी भाग, हमारे दो साथी खड़े हैं ।] दूधवाले की धर्मशाला में सामान रखकर जगदीशमन्दिर देखने के लिए चले । थोड़ी देर तक मन्दिर का परिदर्शन किया, फिर भात लेकर खाया। इसके बाद कोणार्क जाने के लिए ४ बैलगाड़ियाँ १८) रुपये में ठीक की गई ।
[मन्दिर का उत्तरी द्वार जिसे सरकार ने बन्द कर दिया है । ] Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara Surat ३२
उ
पुरी से कोणार्क २५ मील की दूरी पर एक बालुकामय स्थान है । वहाँ जाने के लिए दो रास्ते हैं—एक मोटर का, दूसरा बैलगाड़ी का । मोटर अनेक स्थानों का चक्कर
[ कोणार्क-मन्दिर के भोगशाला का पूर्व द्वार । ]
www.umaragyanbhandar.com