SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 288
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पग-ध्वनि लेखक, श्रीयुत बच्चन वह पग-ध्वनि मेरी पहचानी ! नंदन-वन में उगनेवाली, मेंहदी जिन तलवों की लाली, बनकर भू पर आई आली! मैं उन तलवों से चिर-परिचित, मैं उन तलवों का चिर-ज्ञानी । वह पग-ध्वनि मेरी पहचानी ! ऊषा ले अपनी अरुणाई, ले कर-किरणों की चतुराई, जिनमें जावक रचने आई, मैं उन चरणों का चिर-प्रेमी, मैं उन चरणों का चिर-ध्यानी। वह पग-ध्वनि मेरी पहचानी ! उन मृदु चरणों का चुंबन कर, ऊसर भी हो उठता उर्वर, तृण-कलि-कुसुमों से जाता भर, मरुथल मधुवन बन लहराते, पाषाण पिघल होते पानी ! वह पग-ध्वनि मेरी पहचानी ! उन चरणों की मंजुल उँगली, पर नख-नक्षत्रों की अवली, जीवन के पथ की ज्योति भली, जिसका अवलंबन कर जग ने, सुख-सुखमा की नगरी जानी !! वह पग-ध्वनि मेरी पहचानी! उन पद-पद्मों के प्रभ रजकण, का अंजित कर मंत्रित अंजन, खुलते कवि के चिर-अंध नयन, तम से आकर उर से मिलती, स्वप्नों की दुनिया की रानी ! वह पग-ध्वनि मेरी पहचानी ! उन सुंदर चरणों का अर्चन, करते आँसू से सिंधु नयन, पग-रेखा में उच्छवास पवन, देखा करता अंकित अपनी, सौभाग्य सुरेखा कल्याणी ! वह पग-ध्वनि मेरी पहचानी ! उन चल चरणों की कल छम-छम, से ही था निकला नाद प्रथम, गति से मादक तालों का क्रम संगीति जिसे सारे जग ने, अपने सुख की भाषा मानी। - वह पग-ध्वनि मेरी पहचानी ! हो शांत जगत के कोलाहल ! रुक जा रे जीवन की हलचल ! मैं दूर पड़ा सुन लूँ दो पल, संदेश नया जो लाई है यह, चाल किसी की मस्तानी। वह पग-ध्वनि मेरी पहचानी ! किसके तमपूर्ण प्रहर भागे ? किसके चिर-सोये दिन जागे ? सुख-स्वर्ग हुआ किसके आगे ? होगी किसके कंपित कर से, इन शुभ चरणों की अगवानी? २५६ Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.035248
Book TitleSaraswati 1935 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevidutta Shukla, Shreenath Sinh
PublisherIndian Press Limited
Publication Year1935
Total Pages630
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy