________________
कांग्रेस पार्लियामेंटरी बोर्ड के नेता श्रीयुत भूलाभाई देसाई - भूलाभाई देसाई ही भारतीय राजनीति के प्रमुख व्यक्ति हैं। अप्रिय सत्य कहने के कारण श्राप से साम्यवादी तथा रजवाड़ों के राजनैतिक कार्यकर्ता नाराज़ हो गये हैं। आप देशी राज्यों
के सबल समर्थक हैं।
स्वर्गीय बाबू कृष्णगोपाल जी-आप कुशल इंजीनियर, निपुण चित्रकार और अँगरेज़ी तथा फ़ारसी के विद्वान थे। आपका यह चित्र हमें लिपि-विद्या के विशेषज्ञ पंडित गौरीशंकर भट्ट से । प्राप्त हुआ है । भट्ट जी ने आपके ही निरीक्षण में हिन्दी-लिपि में विशेषता प्राप्त की थी। श्राप
चरखारी के निवासी थे।
नवाब सर अकबर हेदरी निज़ाम सरकार की कार्य-कारिणी समिति के उपसभापति नियुक्त हुए हैं। आप हैदराबाद राज्य के बहुत प्रसिद्ध उच्च राजकर्मचारी हैं।
महामहोपदेशक पंडित नन्दकिशोर शुक्ल वाणी-भूषण-श्राप सनातनधर्म के प्रसिद्ध उपदेशक हैं। ग्राप किसी संस्था मैसूर के श्रीयुत एन० नागाप्पा-आपने के संलग्न उपदेशक नहीं हैं, किन्तु कन्नड़ी-भाषा-भाषी होते हुए भी इस स्वतन्त्र रूप से उपदेश करते हैं। वर्ष हिन्दू-विश्वविद्यालय से हिन्दी में __आपके विचार भी राष्ट्रीय हैं।
एम० ए० पास किया है।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com