SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 74
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ५२ ] संक्षिप्त जैन इतिहास | था । श्रीपुरुषने उसके लिये दान दिया । परमगुल निर्गुण्ड के राजा थे । यद्यपि श्रीपुरुषका अधिकांश जीवन युद्धोंमें ही व्यतीत हुआ था और वह स्वयं एक महान योद्धा और विजेता था; परन्तु इतना होते हुये भी वह क्रूर और अत्याचारी नहीं था । उन्होंने श्रीपुरुषका महान् व्यक्तित्व | हाथियों के युद्ध विषयपर ' गजशास्त्र ' नामक एक ग्रंथ रचा था । वह स्वयं विद्वान् था और विद्वानोंका आदर करना जानता था | कवियोंकी रचनायें और महात्माओंके उपदेशों को वह बड़े चाव से सुनता था । उसकी उदारता के कारण अच्छे २ कवियों और विद्वानों का समूह श्रीपुरुषकी राजधानीमें एकत्रित होगया था | कविगण उनकी प्रशंसा 'प्रजापति ' कहकर करते थे । उनके राजमहल में निःय संत समागम और दानपुण्य हुआ करता था। यद्यपि वह जैन धर्म के श्रद्धानी थे; परन्तु ब्राह्मणों का भी समुचित आदर करते थे । जैनोंके साथ ब्राह्मणोंको भी उन्होंने दान दिया था । उनके अनेक विरुदोंमें उल्लेखनीय यह थे : 'पृथिवीकोङ्कणी'"कोङ्कणीमुत्तरस" - "पेरमनडी श्रीवल्लभ" और 'रणभञ्जन" । अपने अंतिम जीवन में उन्होंने राजकीय उपाधि "कोङ्गनि - राजाधिराज - परमेश्वर श्रीपुरुष नामक धारण की थी। . श्रीपुरुषकी दो रानियाँ विनेयकिन इम्मड और विजयमहादेबी ० पृ० ३९. २- गंग, पृष्ठ ५८-५९. २ - मैकु० Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.035246
Book TitleSankshipta Jain Itihas Part 03 Khand 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamtaprasad Jain
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year1938
Total Pages192
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy