________________
ॐ नमः सिद्धेभ्यः। संक्षिप्त जैन इतिहास।
(भाग ३ खण्ड २) दक्षिण भारतके जैनधर्मका इतिहास ।
जिनेन्द्र भगवान् द्वारा प्रतिपादित धर्म लोकमें जैनधर्मके नामसे प्रसिद्ध है और उस मतक माननेवालोंको लोग जैनी कहते हैं। यह ठीक है, परन्तु इसके अतिरिक्त यह अनुमान करना कि जैनधर्मका अभ्युदय करीब दो ढाई हज़ार वर्ष पहले भ० महावीर वर्द्धमान द्वारा हुमा था, बिल्कुल गलत है। जैनधर्म एक प्राचीन
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com