________________
जैन श्रीसंघ ने सिद्धगिरि पालीताणा (सौराष्ट्र) में एक जम्बूद्वीप मन्दिर के निर्माण की योजना तैयार की है ।
जिसमें शास्त्रीय नाप से एक लाख योजन वाले इस जम्बूद्वीप की रचना सर्वसाधारण के समझने योग्य फुट और इंच के स्केल से १६० १६० फुट की प्रकृति में होगी, जिसके द्वारा सूर्य चन्द्र आदि की गति एवं पृथ्वीको वर्तमान परिस्थिति का सही चित्ररण दिखाकर प्रयोगात्मक रूप से प्राज के विसंवादी भौगोलिक प्रश्नों का बुद्धिगम्य सही निराकरण प्रस्तुत किया जायगा ।
इस मन्दिर के लिये श्रीसिद्धगिरि पालीतारणा में तलहटी के पास २७ हजार गज विशाल भूमि (प्लाट ) सवा लाख रुपये की लागत से खरीदने का मंगल कार्य वि० सं० २०२३ की श्रावण शुक्ला १० गुरुवार को किया जा चुका है ।
श्रतः भारतीय तत्त्वज्ञान की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले इस पवित्र कार्य में प्रत्येक आर्यसंस्कृति प्रेमी जनता को सहयोग देने का सादर निमन्त्रण है ।
निवेदक
पूनमचन्द पानाचन्द शाह कार्यवाहक - श्रीजम्बूद्वीप-निर्माण-योजना कपड़वंज, जि० खेड़ा ( गुजरात )
www.umaragyanbhandar.com
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat