________________
( १५ ) में ३० अक्षांश तक ध्र व तारा दिखाई देता है यह किस
प्रकार होता है ? २१-यदि पृथ्वी गोल हो, तो
उत्तर ध्र व और दक्षिण ध्र व की ओर अर्थात् पार्कटिकअटलांटिक सर्कल में तीन माह की रात और तीन माह के दिन होने चाहिये किन्तु होते नहीं हैं। वाशिंगटन के व्यूरो ऑफ नेविगेशन द्वारा प्रकाशित नौटिकल एलमैनक पचांग में दिखाया गया है कि दक्षिण के ७० अक्षांश पर स्थित शेटर्लेण्ड टापू पर सबसे बड़ा दिन १६ घण्टे ५३ मिनिट का होता है । जब कि उत्तर के ७० अक्षांश पर स्थित नॉर्वे-हैमरफास्ट में तीन माह का सबसे बड़ा दिन
होता है।'' यह परिवर्तन कैसे सम्भव है ? २२-यदि पृथ्वी गोल हो, तो
दक्षिण के आर्कटिक प्रदेशों में पिस्तौल की साधारण आवाज भी तोप की आवाज के समान गूंजती है और बड़ी चट्टानें टूटने की आवाज तो प्रलयकारी नाद से भी भयङ्कर होती है । परन्तु उत्तर के आर्कटिक प्रदेशों में ऐसा नहीं होता है। वहाँ तो केप्टन होले के शब्दों में 'बन्दूक की आवाज भी ३० फुट दूरी से प्रागे बड़ी कठिनाई से सुनाई देती है।"
ऐसा कैसे होता होगा ?
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com