________________
आकाश में स्थिर रह कर १ घण्टे बाद उतरने से क्या चिकागो पहुंचा जा सकता है ? क्यों कि पृथ्वी एक घण्टे में १००० मील घूमती है तो चिकागो आजाना चाहिये ।
क्या ऐसा होना सम्भव है ? १६-यदि पृथ्वी घूमती हो, तो
बन्दूक की गोली छोड़ते समय एक मिनिट में तो पृथ्वी १६ मील घूम जासी है तो निशाना लगाते समय क्या पृथ्वी की इस गति को ध्यान में रखा जाता है ? पृथ्वी घूमती नहीं हैं ऐसा जानने वाले भी बन्दूक से अपना
निशाना ठीक तरह से लगा देते हैं, यह कैसे हो सकता है ? १७-यदि पृथ्वी गोल हो, तो
लोक पोस्टर से रोचेटर तक की ६० मील लम्बी ऐरिक नहर की गोलाई का मोड़ ६१० फुट और दोनों किनारों की अपेक्षा बीच की ऊँचाई २५६ फुट की होनी चाहिये
किन्तु वैसा है नहीं, तो यह क्यों ? १८-यदि पृथ्वी गोल हो, तोस्वेज नहर के दोनों ओर समुद्र है तो भी उसकी सपाटी समान क्यों है ? दोनों ओर के किनारों की अपेक्षा बीच का भाग (पृथ्वी गोल हो तो) १६६६ फुट ऊँचा होना चाहिये।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com