________________
mmmmmmmmmmm
निमित्त प्रश्न-कौनसा अनुयोग किस भाव को मानता है ?
उत्तर-औदयिकभाव, क्षयोपशमभाव, उपशमभाव और क्षायिकभाव को करणानुयोग मानता है और पारिणामिकभाव को मात्र द्रव्यानुयोग मानता है ।
प्रश्न-ौदयिक भाव किसे कहते हैं ?
उत्तर-कर्म के उदय में आत्मा में जो भाव होवे उस भाव का नाम औदयिक भाव है । औदयिकभार विकारी भाव का नाम है।
प्रश्न-क्षयोपशम भाव किसे कहते हैं ?
उत्तर-कर्मके उदय अनुदय में जो भाव होता है उस भाव का नाम क्षयोपशम भाव है जिसे मिश्र भाव भी कहा जाता है। जितने अंश में उदय है उतने अंश में विकार है, और जितने अंश में अनुदय है उतने अंश में स्वभाव भाव है।
प्रश्न-उपशम भाव किसे कहते हैं ?
उत्तर-कर्म के उपशम में जो भाव होता है उस भाव का नाम उपशमभाव है, उपशमभाव का नाम धर्मभाव है । परन्तु इस भाव से आत्मा गिर जाता है।
प्रश्न-क्षायिक भाव किसे कहते हैं ? उत्तर-कर्म के क्षय होने से आत्मा में जो भाव
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com