________________
२४]
निमित्त
प्रश्न- निमित्त दूर रहता है अथवा एक ही क्षेत्र में
रहता है ?
उत्तर - निमित्त दूर नहीं रहता, एक क्षेत्र में ही रहता है, जैसे
--
(१) एक पिण्ड हल्दी का है उसकी वर्तमान पर्याय पीली है, दूसरे जगह पर एक पिण्ड चूने का है जिसकी वर्त्तमान पर्याय सफेद है । हल्दी तथा चूने में लाल पर्याय प्रगट करने की शक्ति है । अब कहो कि निमित्त कितना दूर है जब दोनों में लाल पर्याय प्रगट होवे ? तब आपको कहना पडेगा कि दोनों कि एकमेक अवस्था हो जाने से लाल पर्याय दोनों में प्रगट हो जावेगी । दोनों में निमित्त उपादान किसे कहोगे ?
(२) एक बाल्टी में जल है जिसकी वर्त्तमान पर्याय शीतल है, दूसरी एक बाल्टी में चूना है, जिसकी वर्त्तमान पर्याय शीतल ही है । जल तथा चूना दोनों में उष्ण पर्याय प्रगट करने की शक्ति है । निमित्त कितना दूर है कि दोनों उष्ण हो जावे, तो कहना पडेगा कि चूना को जलमें डालदो अथवा जल को चूना में डालदो दोनों की उष्ण अवस्था प्रगट हो जावेगी । इससे सिद्ध होता है कि निमित्त एक क्षेत्र में ही रहता है और दोनों परस्पर निमित्त भी है और नैमित्तिक भी हैं ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com