________________
कथा
भारतवर्ष की सामाजिक स्थिति के ग्रामवृद्धों को कालिदास ने उदयन' प्रादि की कथा कहने में
दक्ष कहा है । यह वत्स देश का राजा उदयन, " ई० पू० छठी शताब्दी में, गौतम बुद्ध का समकालीनथा । __ इस प्रकार संपन्न देश में सर्वत्र शांति अथवा अशांति के दिनों में भी सामाजिक व्यवस्था भंग नहीं होने पाती थी। लोग प्रायः अपने अपने उद्यमों और वर्णधर्म में लगे रहते थे और राजा उनको धर्म-मार्ग से विलग नहीं होने देता था।
(१) प्राप्यावन्तीमुवयनकथाकोविदग्रामवृद्धान् । -मेघदूत, ३२ ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com