________________
नागरीप्रचारिणी पत्रिका अतः हम कह सकते हैं कि आधुनिककालीन आर्य-भाषाओं के संख्यावाचक शब्दों की मूल, मूल आर्यभाषा है जिसके शब्दों की परंपरा वैदिक भाषा पालो, संस्कृत, प्राकृत तथा अपभ्रंशों से होती हुई अाधुनिक काल तक चली आई है। यहाँ पर एक प्रश्न यह उठता है कि प्राकृत भाषाओं ने संख्यावाचक शब्द संस्कृत से लिया है अथवा पाली से। इस प्रश्न का उत्तर देना सरल नहीं है। यदि यह मान लिया जाय कि संस्कृत बोलचाल की भाषा न थी, केवल पाली भाषा ही बोलचाल में व्यवहत होती थी, तो हम कह सकते हैं कि नित्यप्रति बोलचाल में व्यवहृत प्राकृत भाषा में संख्यावाचक शब्द पाली ही से आए होंगे। पर अनेक विद्वान् संस्कृत को भी एक समय की बोलचाल की भाषा मानते हैं । इस मत के माननेवालों का कथन है कि प्राकृत भाषा संस्कृत के बिगड़े हुए शब्दों से बनी है २, अतः प्राकृत ने संख्यावाचक शब्द
(१) "Even after having been reduced to a definite literary form by the labours of grammarians it (Sanskrit ) continued to be used as a spoken language by the cultivated classes over a very considerable portion of Northern India."
-Principal A. B. Dhruva. Wilson Philological Lectures, Bombay University ; Feb., 1929.
(२) “ Therefore, instead of saying that Classical Sanskrit " lived and died childless " and tracing the modern vernaculars to Primary Prakrits, I would rather say that Classical Sanskrit reformed and standardised was first the parent of Prakrits, and afterwards their contemporary and educator, exercising direct influence on them from time to time, and the dialects which lived outside the pale
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com