________________
अवश्य लाभ लीजिये
श्री ऋषभदेव स्वामी के १०५ वर्ष प्राचीन जिन मंदिर के जिर्णोध्दार का कार्य हो रहा है, अतः अर्थ सहयोग देकर पुण्यानुबंधी पुण्य प्राप्त करें।
श्री महावीर मानव क्षुधा तृप्ति केंद्र के अंतर्गत प्रतिदिन १५० निराधार व्यक्तियों को भोजन (प्रत्येक को चार रोटी, स सब्जी, मसाला, चावल व छाछ) दिया जाता है। उसका नकरा
कायमी तिथी १००१ रुपये
सिर्फ एक दिन के १५१ रुपये
● श्री वर्धमान तप आयंबिल खाता कायमी चालू है। उसका नकरा कायमी तिथी के १००१ रुपये है।
● श्री मणिभद्र जैन भोजनशाला कायमी चालू है। उसका नकरा कायमी तिथी के १००१ रुपये है।
निवेदक
श्री ऋषभदेव महाराज जैन धर्म टेम्पल एन्ड ज्ञाती ट्रस्ट श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय टेंभी नाका, थाने ४०० ६०१.
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com