________________
ग्रन्थान्तरों में लिखा मिलता है कि
श्रीमाल ( भीनमाल ) नगर में राजा भीमसेन परमार राज्य करता था, उसके उपलदेव, आसपाल और आसल ये तीन लडके थे। उपलदेव अपने दो मंत्रियों को साथ ले कर, उत्तर दीशा की तरफ चल निकला । उस समय दिल्ली ( देहली) में साधु नामक राजा राज्य करता था । उपलदेव, उस राजा को मिला और उसको एक नया नगर आबाद करने की अपनी इच्छा दर्शाई। दिल्लीपति के आदेशानुसार उस राजकुमार ( उपलदेव ) ने ओसिया नाम की नगरी बसाई। राजा की उस में सर्वप्रकार से सहायता, एवं अनुकूलता थी, इस वास्ते इधर उधर के लोग आकर वहाँ बसने लगे। थोडे ही अरसे में वहाँ चार लाख मनुप्यों की आबादी हो गई, जिसमें सवा लाख राजपूत भी थे। - इस अवसर में आबु पर्वत पर प्राचार्य
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com