________________
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com
नं० प्राचीन नाम
तीर्थ का प्रकार
२४ बाबानगर २५. बेलगांव २६ विघ्नहरपार्श्वनाथ
२७ पार्श्वनाथ श्रमीजरा २८ होनसलगी श्रीक्षेत्र २६ कोपण
"
""
"
""
99
59
वर्तमान नाम व जिला
बाबानगर (बीजापुर )
बेलगांव
महुवा (सूरत)
बड़ाली (गुजरात) होन सलगी (निजाम ) कोपल (निजाम )
कहां से जाया
जाता
"
बीजापुर बेलगांव S. M R
सूरत B. B.C.I.R.
"
ईडर रोड सावलजी GIP. M. S. M. Rly.
मद्रास प्रान्त दिगम्बर जैनों का प्रमुख आवास रहा है। श्रुतकेवली भद्रबाहुस्वामी ने सम्राट् चन्द्रगुप्त मौर्य को द्वादश-स्वपनों का फल बताते हुए कहा था कि इस कलिकाल में दिगम्बर जैन धर्म दक्षिण प्रान्त में ही उन्नतशील रहेगा। वास्तव में हुआ भी ऐसा ही है । भद्रबाहु स्वामी के बहुत पहले से जैन धर्म इस प्रान्त में पहुँच चुका था । आदि तीर्थङ्कर ऋषभदेव का विहार यहां हुआ था । और उनके पुत्र बाहुबलिजी का राज्य भी इस ओर रहा था। भगवान् नेमिनाथजी के कल्याणकारी बिहार का वर्णन 'हरिवंश पुराण' में मिलता है । उपरान्त प्राचीन चेर-चोल पाण्ड्य राजागण भी जैन धर्मानुयायी थे । मध्यकाल में कादम्ब, गंग,
( २८ )