SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 872
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सेठ चॉपसी भारा भारा सेठ गाँव देसलपुर तालुका मुंद्रा ( कच्छ ) में रहते ये। हालत साधारण थी। ये कच्छी वीसा ओसवाल थे। इनका गोत्र वीरा और स्थानकवासी जैन है । इनके पाँच लड़के हुए १ चांपसीमाई २ तेजपालमाई ३ मूरजीमाई ४ लाधामाई और ५ डाह्याभाई। चाँपसीभाईका जन्म सं० १८७७ में हआ था। वे सं० १८९५ में बंबई आये। उन्होंने एक रुपया महीना और मोजनवस्त्र पर पाँच बरस तक नौकरी की । संयमपूर्वक' रह कर वेतनके समी रुपये जमा किये । पाँच वरसके बाद उन्होंने भीडी बनारमें मोदीकी दुकान शुरू की। इसमें ठीक पैसा कमाया। Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.034871
Book TitleJain Ratna Khand 01 ya Choubis Tirthankar Charitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKrushnalal Varma
PublisherGranth Bhandar
Publication Year1935
Total Pages898
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size96 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy