________________
सेठ मेघजी थोभण
मेघजी सेठका जन्म सं० १९१९ के श्रावण वदि १३ के दिन मुन ( कच्छ ) में हुआ था । ये खास रहनेवाले मांडवी ( कच्छ ) के हैं। इनके पिताका नाम थोभणजीमाई था। इनकी जाति ओसवाल और धर्म स्थानकवासी जैन है।
ये जब पन्द्रह बरसके हुए तब बंबई में आये और रूईकी दलाली करने लगे। ये बड़े ही कार्य दक्ष और परिश्रमी थे। दलाली में भी ठीक रकम पैदा कर ली थी। फिर इन्होंने मेसर्स गील कंपनीके साथ भागीदारीमें अपना धंधा शुरू किया वह अब तक चाल है। इसमें इन्होंने खूब धन कमाया । पन्द्रह बरसकी छोटी आयुमें आकर दलालीका काम करनेवाले साधारण
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com