________________
॥ श्री अई नमः ॥
श्रीजैन धर्म विषयिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न-जिन और जिनशासन इन दोनो शब्दोंका अर्थ क्याहै.
उत्तर-जो राग द्वेष क्रोध मान माया लोन काम अज्ञान रति अरति शोक हास्य जुगुप्सा अर्थात् घ्रिणा मिथ्यात्व इत्यादि नाव शत्रुयोंकों जीते तिसकों जिन कहते है यह जिन शब्दका अर्थहै. असे पूर्वोक्त जिनकी जो शिक्षा अर्थात् नत्सर्गापवादरूप मार्गद्वारा हितको प्राप्ति अहि. तका परिहार अंगीकार और त्याग करना तिसका नाम जिनशासन कहतेहै. तात्पर्य यहहैकि जिनके कहे प्रमाण चलना यह जिनशासन शब्दका अर्थहे अन्निध्धान चिंतामणि और अनुयोगद्दार वृत्यादिमेंहै.
प्र. २-जिनशासनका सार क्याहै,
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com