________________
( ४ ) ब्राह्मण के खंडन का ऐसा प्रमाण दीजिये जिस से ब्राह्मण का मंडन और संहिता का खंडन न होसके वादी को आप अपना प्रतिध्वनि समझिये प्रमाण चाहे ४ मानिये चाहे ६ चाहे ८ चाहे सहस्रों सिवाय शाब्दके और सब का सहारा प्रत्यक्षहै सो इसमें प्रत्यक्ष होसकेगा नहीं और शाब्द जोआपने ब्राह्मणही को नहीं माना तो दूसरा कहां से लाइयेगा केवल आपके कहने से कोई कुछ क्यों मान लेगा?
३ वादी कहता है कि ब्राह्मण स्वयं प्रकाश और . अनुभव सिद्ध हैं ?
आपका दास शिवप्रसाद
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com