________________
[ ६९ ] खाने नौ ९ मालूम देते है और सब प्रायः घसा हुवा होनेसे समझ में नहीं आता गांधीजीने अपने पाससे सिद्धचक्र नवपदजीका मंण्डल दिखलाकर उन्हें समझाया कि यह अमुक चीज है इसी प्रकार अष्ट्रीयाके " हंगरी" नामक प्रांतके " बुदापेस्त" प्रसिद्ध शहर में किसी अंग्रेजके कुआ खोदते हुए, चरम तीर्थंकर श्रीमन्महावीर स्वामीकी प्रतिमा निकतीथी.
जैन इतिहास के अनुसार इन प्रदेशो में संप्रति " नरेशका राज्य और जैनधर्मके सुचिन्ह प्रमाण सिद्ध है.
सारे सभ्य संसारका यह विश्वास है कि सन १४९२ ई० में "कोलंबस " ने अमेरिकाका आविष्कार किया । पर यह मत भ्रमात्मक है। वहां हिन्दू और बौद्ध बहुत पुराने चिह्न मिले हैं । दक्षिणी अमेरि काके "पेरु” नामक राज्यमें एक सूर्य मन्दिर है । इसकी मूर्तिका आकार उनाव (दतिया) के सूर्य्य मन्दिरकी मूर्ति से मिलता है । और भी कई एक चिन्ह मिलते हैं । जिनसे बहुत पुराने जमाने में हिन्दुओंका वहां जाना साबित होता है.
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Unwaway.Soratagyanbhandar.com