________________
( १२ ) रखता है। इसमें संगमरमर पत्थर को बारीक कोरणी और रणथम्भोर युद्ध श्रादि के विशिष्ट चित्र और अनेक दर्शनीय सामग्री है । ४ गगा गोल्डन जुबिली संग्रहालय (म्युजियम)
सुप्रसिद्ध पबलिक पार्क के बाहर सामने के अद्यतननिर्मित गोल भवन में राज्य का सार्वजनिक पुस्तकालय और संग्रहालय है। इस संग्रहालय में पल्लू से प्राप्त विश्वविश्रु त् जैन सरस्वती की मूर्ति विशेष रूप से दशनीय है । मटनेर से प्राप्त कई जैन मूर्तियां भी इस म्युजियम में है। .
५ मोतीचंदजी खजांची संग्रह महात्मा गांधी रोड़ पर रत्नबिहारीजी के ठीक सामने खजांची बिल्डिंग में मोतीचन्दजी खजांची का प्राचीन कलापूर्ण चित्रों व हस्तलिखित ग्रन्थो का विशिष्ट संग्रह है।
इनके अतिरिक्त हस्तलिखित ग्रन्य संग्रहों में प्राचार्य शाखा, जयचन्दजी, क्षमाकल्याणजी, सेठिया लाइब्रेरी, कुशलचन्द्रसूरि पुस्तकालय गोविन्द, पुस्तकालय, महावीर जैन लाइब्रेरी और महाराजा की अनूप संस्कृत लाइब्रेरी (लालगढ़) विशेष रूप से उल्लेखनीय है। बीकानेर में करीब साठ-सत्तर हजार हस्तलिखित प्रतियों का विशिष्ट संग्रह है।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com