________________
भगवान् महावीर
___ मतलब यह कि ऐसी भयङ्कर परिस्थिति के अन्दर अवतीर्ण होकर इस दोनों महात्माओं ने तत्कालीन तड़पते हुए समाज के अन्दर नव जीवन का संचार किया । अशान्ति की त्राहि त्राहि को मिटा कर उन्होंने समाज में शान्ति की धारा बहा दी । इनके दिव्य उपदेश से अकर्मण्य और आलसी कर्मयोगी हो गये । अत्याचारी पूर्ण दयालु हो गये । और सारा विशृंखला युक्त समाज सुश्रृंखला बद्ध हो गया । इन महात्माओं ने ऐहिक और और पारलौकिक दोनों दृष्टियों से विश्व का कल्याण किया ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com