________________
( १६१ )
विजयजी तो अन्ततक आपकी सेवामें रहे, इससे वे सबसे अधिक पुण्यशाली और साधुवाद के भाजन हैं । इतिशम् ।
|
ॐ
शांतिः
शांतिः
शांतिः
वाड - पंजाबादि देशों में विचरते रहे, ज्ञान संपादन के साथ २ विविध प्रकार की तपश्चर्या भी करते रहे ।
श्री गुरुदेव के स्वर्गवास होनेके
17
पश्चात् आप अपने धर्मपितामह दादागुरु पूज्यपाद प्रातः स्मरणीय स्वनामधन्य अज्ञानतिमिरतरणि कलिकालकल्पतरु आचार्य महाराज श्री १००८ श्रीमद्विजयवल्लभसूरिजी महाराज की पवित्र सेवामें रहकर आत्मसाधन करते रहे ।
८८
आपने श्रीसिद्धाचलजी, अंतरीक्षजी, केशरियानाथजी, आबूजी आदि अनेक तीर्थों की यात्रा की ।
- ता० २०
अहमदाबाद में मुनिसंमेलन होना निश्चित हो चुका था इसलिए आप परम गुरुदेवके साथ अहमदाबाद पधारे। यहां चैत्र शुदि पंचमी - मार्च १९३४ मंगलवार के दिन से आपका शरीर अधिक नरम होने लगा । श्री संघने बहुत उपचार कराये, परंतु असाता वेदनीय के उदय से रोग शांत होनेके बदले वृद्धिगत होता रहा, सब उपचार निष्फल हुए । असह्य बीमारी के' होनेपर भी आप उसको शांतिपूर्वक सहन करते हुए भगवन्नाम स्मरण करते रहे। अंतमें आप अपनी नश्वर देहको त्याग कर स्वर्गलोक में पधार गये ।
आपकी स्मशान यात्रा धूमधामसें निकाली गई । इसमें नगरशेठ कस्तुरभाइ मणिभाइ तथा विमलभाइ मयाभाइ आदि मुख्य सद्गृहस्थ संमिलित हुए थे ।
आपके स्मरणार्थ रतनपोल - उजमबाइ की धर्मशाला के सामने भगवान् श्री महावीरस्वामीजी के भव्यमंदिर में अठाइमहोत्सवादि धार्मिक कार्य हुए।
११
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com