________________
अधिक समय तक मुगल सेना के आगे न टिक सकी। जगदेव के स्वर्गारोहण के बाद मुगलों ने दोनों कन्याओं का पता लगाया। उन्हें साम्राज्य का प्रलोभन दिया गया। धर्म के आगे तीन लोक की सम्पत्ति को ठुकराने वाली वीर बालाओं ने प्रलोभन का जवाब तलवार से दिया । अनेक मुगल--सैनिकों के खून से अपनी तलवार की प्यास बुझाकर उन्होंने भी अपने पिता का अनुसरण किया।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com