________________
वसन्तराव पाटिल राज्यपाल राजस्थान
संदेश
राज भवन जयपुर कैम्प- माउण्ट आबू
दिनांक मई 30, 1987
मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि राजस्थान जैन श्री संघ सम्मेलन का आयोजन बाबू पर्वत पर दिनांक 31 मई, 1987 को हो रहा है।
राजस्थान में जैन समाज एक पढ़ा लिखा वर्ग है । उसमें सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक जागृति है । वह समाज सेवा के क्षेत्र में जैसे अकाल एवं बाढ़ के समय मानव तथा अन्य जीवों की सेवा निरन्तर करता रहा है। यह सब जैन धर्म के ठोस सिद्धान्तों हिंसा, त्याग और अपरिग्रह आदि के व्यक्तिगत जीवन में सरल और सहज अभ्यास से सम्भव प्रतीत होता है ।
मैं सम्मेलन की सफलता के लिये मंगल कामना करता हूँ ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
सही
( वसन्तराव पाटिल )
www.umaragyanbhandar.com