________________
( २१ )
सहित लेख द्वारा उप-सभापति के नाम अपना त्यागपत्र दे सकेगा। ___ स्वेच्छा से पदत्याग करने के अतिरिक्त सभापति को हटाने की भी व्यवस्था की गयी है । वह ऐसी ही परिस्थिति में हटाया जा सकेगा जब कि वह सम्मेलन के नियमों का उल्लंघन करता हुआ उसके नियमों या उद्देश्यों के विरुद्ध कार्य करेगा इन्हीं नियमों के अनुसार उप-मभापति का भी चुनाव होगा। लेकिन उप-सभापति का चुनाव कार्यकारिणी समिति द्वारा सभापति की राय से किया जायगा। उप-सभापति भी किसी कारण वश अपनी इच्छानुसार पदत्याग कर सकेगा।
कार्य एवं अधिकार :-सम्मेलन के अनुसार सभापति के निम्नलिखित कार के अधिकार होंगे:१. प्रत्येक अधिवेशन में उपस्थित होकर सभा का सञ्चालन
करना। २. अनुचित व नियम विरुद्ध कायम होमे देना। ३. किसी विषय पर सदस्यों का मान बला होने
अपना निर्णायक मत देना। Ammam ४. माननीय सदस्यों के आग्रह पर तुरन्त ही सभा का ___आयोजन कर देना। ५. सभा में अनुशासन रखना। ६. सदस्यों को गुटबन्दी नहीं करने देना। ७. बजट के अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर अधिक खर्च
करने की अनुमति प्रधान मन्त्री की राय से प्रदान करना।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com