________________
मारवाड़ का इतिहास द्वारा पानी पहुंचा दिया गया है । यह सारा पानी पूरी तौर से फिल्टर करके दिया जाता है।
इसी प्रकार गाँवों के जलाशयों का जीर्णोद्धार करके गाँव वालों के लिये पानी का प्रबन्ध करने में भी हर साल एक बड़ी रकम खर्च की जाती है ।
नगर की सफाई के लिये भूगर्भस्थ नालियों ( डैनेज=drainage ) का प्रबन्ध किया जा रहा है।
जोधपुर के हवाई अड्डे ( एरोड्रोम Aerodrome ) का प्रबन्ध भी इसी महकमे के अधिकार में है । यह हवाई अड्डा भारत के सर्वोत्तम अड्डों में से एक है और इसमें सारी ही नवाविष्कृत उपयोगी बातों का पूरा-पूरा प्रबन्ध है । इसी के पास हवाई जहाजों की सुविधा के लिये गवर्नमैन्ट की तरफ से एक बेतार के तार (वायरलैस Wireless ) का स्टेशन भी बना है । यहांपर हर हफ्ते १८ के करीब आने या जानेवाले हवाई जहाज ठहरते हैं।
इसके अलावा राज्य के प्रान्तों में और भी २२ ऐसे भूभाग तैयार किए गए हैं, जहां हवाई जहाज उतर सकते हैं । ____ वर्तमान महाराजा साहब के समय नगर विस्तार ( डैवलपमैंट development ) के कार्य में भी अच्छी उन्नति हुई है, और नगर के बाहर 'सरदारपुरा' आदि अनेक सुन्दर और साफ-सुथरे मोहल्ले बस गए हैं । साथ ही इस विभाग में और भी उत्तरोत्तर उन्नति होने की आशा है।
बागात का महकमा भी अच्छी तरक्की कर रहा है । कुछ समय पूर्व बालसमंद और मंडोर के बगीचों को आधुनिक ढंग पर तबदील किया गया था और इसके बाद जनता के उपयोग के लिये 'पब्लिक-पार्क' या 'विलिंग्डन गार्डन' बनाया गया है । साथ ही लोगों के दिल बहलाव के लिये इसीमें चिड़ियाघर, अजायबघर और पब्लिक लाइब्रेरी भी स्थापित की गई है । इसी के पास खिलाड़ियों के खेलने के लिये एक स्टेडियम ( Stadium ) बना है और उसके निकट, जनता के मनोरञ्जन के लिये, एक सिनेमाघर मी बन रहा है ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com