________________
मारवाड़ का इतिहास
की घोषणा पढ़ कर सुनाई गई ।
वि० सं० १९१२ की चैत्र वदि । ( ई० स० १९३६ की १७ मार्च ) को भारत के वायसराय और गर्नर जनरल का जोधपुर में आगमन हुआ और उसने नवीन 'पबलिक-पार्क' ( विलिंग्डन गार्डन ) और उसमें बने अजायबघर आदि का उद्घाटन किया।
वि० सं० १९९३ की चैत्र सुदि ६ (ई० स० १९३६ की २८ मार्च ) को राओबहादुर ठाकुर चैनसिंह ने जुडीशल-मिनिस्टर के पद से इस्तीफा दे दिया और उसके स्थान पर, वैशाख वदि ७ ( १४ अप्रेल ) को, रायबहादुर लाला कुँवरसेन ( Bar-at-law) जुडीशल-मिनिस्टर नियुक्त हुआ।
वि० सं० १९९३ की वैशाख सुदि १५ ( ई० स० १९३६ की ६ मई ) को महाराज अजितसिंहजी परामर्शदातृ-सभा ( Consultative Committee ) के सभापति (President) नियत हुए।
वि० सं० १९९३ की आषाढ सुदि १ ( २३ जून ) को नवाभिषिक्त सम्राट की बरसगांठ के उत्सव पर महाराजा साहब जी. सी. एस. आइ. की उपाधि से भूषित किए गएँ।
१. इसके बाद सामने के मैदान में 'यूनियनजैक' फहराया गया, रिसाले ने शाही सलामी दी,
बैंडवालों ने 'जातीय गीत' (National anthem ) बजाया और किले से १०१ तोपों
की सलामी दी गई। २. इस वार समयाभाव के कारण वायसराय हवाई जहाज़ से पाया था और दूसरे ही दिन
लौट गया। इससे पूर्व वि० सं० १९६२ की माघ वदि ११ (ई० स० १६३६ की २० जनवरी) को मी उक्त वायसराय हवाई जहाज़ से, पोरबंदर से दिल्ली जाते हुए इधर से निकला था। ___इसी वर्ष के वैशाख ( अप्रेल ) में मिस्टर ऐडगर ( S. G. Edgar, I. S. E.) (पब्लिक वर्क्स मिनिस्टर ) छुट्टी पर गया और उसके आश्विन (अक्टोबर ) में लौटने तक उसका काम चीफ मिनिस्टर और जुडीशल मिनिस्टरों में बाँट दिया गया ।
इसी प्रकार वि० सं० १६१३ के वैशाख (ई. स. १६३६ की मई ) में चीफ मिनिस्टर (Lt.- Col. D. M. Field, C. I. E.) डोनाल्ड फील्ड छुट्टी पर गया और उसके श्रावण (जुलाई ) में लौटने तक उसका काम होम-मिनिस्टर को सौंपा गया ३. इसी अवसर पर बाबू घीसूलाल ( एसिस्टैट सेक्रेटरी मैनेजर जोधपुर रेल्वे ) को रायसाहब
का खिताब मिला।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com