________________
जोधपुर-महाराजा साहब की प्रदान की हुई खास सनद ।
राजमहल
जोधपुर, ( राजपूताना ).
खास सनद ।
पण्डित विश्वेश्वरनाथ रेउ ने जो ३० वर्ष से भी अधिक स्वामिभक्ति, ईमानदारी
और विद्वत्ता से पूर्ण सेवा की है, उसके लिए अपनी प्रसन्नता प्रकट करना
हमारे लिए सच्ची खुशी का कारण है । २. श्रीयुत रेउ की सावधानतापूर्ण देख-रेख में अजायबघर, सार्वजनिक-पुस्तकालय
और पुरातत्व-विभाग ने बड़ी उन्नति की है। ३. इसके अतिरिक्त श्रीयुत रेठ ने पक्षपातरहित सरकारी इतिहास के अत्यन्त
कठिन कार्य को भी विद्वत्तापूर्ण रीति से समाप्त करने में सफलता प्राप्त की है । इस इतिहास के कार्य में गत तीन पीढीयों से कुछ भी प्रगति के चिह्न दिखाई नहीं देते थे, परन्तु इस कार्य में प्रदर्शित अविचल सावधानता और श्रमसाध्य खोज के लिए भारत तथा बाहर के विद्वानों ने श्रीयुत रेउ की
बहुत प्रशंसा की है। ४. इसलिए यह खास सनद पण्डित रेउ को उनकी प्रशंसनीय योग्यताओं के
लिए प्रदान की जाती है।
ब्राइटलैंड्स होटल,
कैंप मरी, २३ जुलाई १९४०.
उमेदसिंह,
महाराजा.
१. इस 'ख़ास सनद' का चित्र इस भाग के आदि में महाराजा साहब के चित्र के सामने
लगा है।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com