________________
* अवशेष *
१५५
बन गए तो सामान्य वर्ग के लिये क्या कठिनता है; पर " नाचना नहीं तो आंगन बांका " वाला तमासा है, उनके तमाम बचाव मिथ्या हैं, रुचि नहीं होने का परिणाम है; इसलिए महात्माओ की सत्संग करिए; मार्ग सुन्दर मिल
जायगा.
( भावी तीर्थंकर )
भगवान् महावीर देव की विद्यमानी में निम्नलिखित जीवों ने तीर्थंकर नाम कर्म उपार्जन किया. वे यह हैं(१) श्रेणिक नृपेन्द्र का जीव पहिला 'पद्मनाभ ' तीर्थकर होगा.
( २ ) महावीर देव के चाचा सुपार्श्व का जीव दूसरा ' सूरदेव ' तीर्थंकर होगा.
( ३ ) कोणिक नृप का पुत्र उदायिन राजा तीसरा ' सुपार्श्व ' तीर्थंकर होगा.
( ४ ) पोट्टिल अनगार का जीव चौथा 'स्वयंप्रभ' तीर्थंकर होगा.
' (५) दृढायु श्रावक का जीव पाँचवाँ ' सर्वानुभूतितीर्थकर होगा.
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com