________________
* कैवल्य *
क्या है ? एक शासन रक्षा के लिये धर्मराजा की सैना है, इसके सैनिक बड़े कुशल होते हैं। उनका पराक्रम और कर्तव्य परायणता अन्य ग्रन्थों से जान सकेंगे, ग्रन्थ गौरव से यहाँ उल्लेख नहीं कर सके. क्या आप भी कोई देशतः या सर्वतः व्रत लेकर संघमें सामिल होगे? या योंही उजड़ मार्ग पर चला करेंगे. वीतराग देव का धर्म ही सर्व श्रेष्ठ साधन है और उसही के पालन से आत्म-कल्याण हो सकेगा.
वर्तमान संघ की स्थिति बड़ी गंभीर हैं, निर्नायकता के कारण इत-स्ततः बिखर गया है, मत-मतान्तरों के ढकोसले ने तो शासन को छिन्न-भिन्न कर दिया है, महावीर के नाम को तो ताले में बन्द कर अपने अपने नामों के गीत गाये जाते हैं, 'कुए भांग पड़ी' के दृष्टान्त से विद्वान् और मूर्ख , त्यागी और भोगी सब एक रास्ते प्रयाण कर रहे हैं; अहं-भाव और मम-भाव से मुक्त संघ के दर्शन की प्रतीक्षा है. इन्द्रभूति-अग्निभूति आदि ने अहंकार पर भारी विजय ( Victory) किया, उससे बोध लेकर आप भी सरल भाव से तत्वों की गवेषणा कर धर्म का आराधन करिये; इससे अनुपम वस्तु की प्राप्ति होगी.
(मेघ कुमार का उद्धार ) मगध देशाधिपति महाराजा श्रेणिक के पुत्र ‘मेघकुमार' ने भगवान् महावीर देव की सार-गर्मित देशना
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com