________________
[10.7] यमराज के भय के सामने शोध यमराज की उल्टी मान्यता सिर्फ हिन्दुस्तान में
मैं जब छोटा था, उन दिनों गाँव में क्या चलता था कि ऊपर यमराज है। जब इंसान की मृत्यु का समय आता है तब यमराज लेने आते हैं, सभी जीवों को।
ये लोग क्या मानते थे? परी दनिया नहीं, सिर्फ हिन्दुस्तान में ही कि जब इंसान बीमार होता है न, तो यमराज उसका जीव (प्राण) लेने आते हैं। यमराज नाम का जो जंतु है वह सब को खा जाता है।
अब पूरे हिन्दुस्तान में यह मान्यता थी। इस मान्यता ने बहुत भयंकर रोग घुसा दिया था। जबकि पूरी दुनिया में यमराज के बगैर चल ही रहा है न, अपने हिन्दुस्तान में ही यमराज! हिन्दुस्तान के अलावा बाकी सब लोगों का यमराज के बिना चल रहा है और इन्हें यमराज के बगैर नहीं चलता। अब अन्य किसी देश में यह बात ही नहीं है न कि यमराज मारते हुए लेने आते हैं ! सिर्फ यही एक देश ऐसा है। यहाँ पर यमराज आते
दस साल की उम्र में विचार आते थे इस उल्टी मान्यता के
सामने
मैंने कहा, 'यमराज को बाहर के लोग मानते हैं या नहीं मानते?' दस-बारह साल की उम्र में मुझे ये सारे विचार आते थे।
अब पूरे हिन्दुस्तान में सभी लोगों में यमराज का भूत डाल दिया था। बंगाल में, मद्रास में, केरल में, एक-एक स्टेट में घर-घर में लोग