SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 409
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 344 ज्ञानी पुरुष (भाग-1) प्रश्नकर्ता (कांति भाई) : तब आपने कहा था कि, 'भाई को मैं ले जा रहा हूँ। __ तब आपने मुझे सीधा वसई कोर्ट में, जहाँ काम चल रहा था वहाँ रख दिया। फिर मुझे कोसबाड़ के काम पर रखा। ठीक है? दादाश्री : हाँ... प्रश्नकर्ता (कांति भाई) : यदि आपने नहीं रखा होता तो कब का खत्म ही हो चुका होता। दादाश्री : हाँ। प्रश्नकर्ता (कांति भाई): अगर आपने नहीं रखा होता तो फिर मेरी जिंदगी कैसे सफल होती? ___ हाँ, लेकिन आपने रखा, उसके बाद सभी को लाइन पर लगा दिया। दादाश्री : अच्छा है। हमारा तो यही काम-धंधा है न! प्रश्नकर्ता (कांति भाई) : आपने सब को जीवनदान दिया। ठीक है न? दादाश्री : निमित्त हूँ। प्रश्नकर्ता (कांति भाई) : सीधे लोगों को तो सभी रखते हैं, लेकिन जो टेढ़ों को रखे वह मर्द । दादाश्री : ये सब टेढ़े ही हैं! प्रश्नकर्ता (2) : पूरी तरह से टेढ़े थे, दादा। दादाश्री : आप भी टेढ़े... प्रश्नकर्ता (कांति भाई) : मैं तो बहुत ही था। प्रश्नकर्ता (2) : हम अंदर से बहुत टेढ़े।
SR No.034316
Book TitleGnani Purush Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDada Bhagwan
PublisherDada Bhagwan Aradhana Trust
Publication Year
Total Pages516
LanguageHindi
ClassificationBook_Other
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy