________________
[5] मदर [5.1]
संस्कारी माता बहुत पुण्यशाली और सुंदर थीं झवेर बा प्रश्नकर्ता : आपके माता जी झवेर बा के बारे में कुछ बातें कीजिए
न!
दादाश्री : वे तो बहुत सुंदर थीं, झवेर बा तो! मणि भाई सुंदर थे, पूरा परिवार ही सुंदर था। मूलजी काका (पिता जी) सुंदर, बा सुंदर, सभी सुंदर थे।
प्रश्नकर्ता : झवेर बा के तो दाँत भी अच्छे थे।
दादाश्री : हाँ, अच्छे थे। वे तो पुण्यशाली थीं, बहुत पुण्यशाली और उनकी त्वचा भी हीरा बा जैसी थी। कितनी कोमल त्वचा! नहीं तो ऐसी त्वचा कहाँ से लाएँ? त्वचा पर सोना भी कितना सुशोभित होता है! देखो न, दाँत भी कितने अच्छे हैं न! मुझ पर तो सोना भी शोभा नहीं देगा, त्वचा श्याम है न! जबकि झवेर बा की त्वचा तो संगमरमर जैसी थी!
जहाँ हमेशा सदाव्रत रहता था, उस घर में जन्म झवेर बा का ___प्रश्नकर्ता : यह देखा है कि झवेर बा में बहुत उत्तम गुण थे, औरों में ढूँढना भी मुश्किल लगता है!