________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
होते हैं, अदत्त (बिना दी हुई वस्तु ) ग्रहण करते हैं, परस्त्रीगमन, चोरी, परनिन्दा, क्रोध, मान, माया और लोभ करते हैं, दुष्ट स्वभाव रखते हैं, असद्-वस्तुआ का व्यापार और साधु महात्माओं की निन्दा करते हैं, वे जीव मर कर नरक में जाते हैं, और 'सुभूमचक्रवर्ती ' की तरह दुःख के भाजन बनते हैं।
२ प्रश्न-हे भगवन् ! किस कर्म से जीव स्वर्ग में जाते हैं ?
उत्तर-गौतम ! जो जीव यथाशक्ति तपस्या, व्रत, नियम पालन करते हैं सरल स्वभाव रखते हैं, सब जीवों का भला चाहते
For Private and Personal Use Only