________________
(६) इसी माफीक मणिभद्र देवका अध्ययन भी समझना, यह भि पुर्वभवमें मणिवति नगरीमें मणिभद्र गाथापतिथा स्थिवरोंके पास दीक्षा लेके सौधर्म कल्पमे देवता हुवाथा. वहांसे महाविदेहमें मोक्ष जावेगा इति । ६।।
(७) एवं दत्तदेव (८) बलनाम देव (९) शिवदेव (१०) अनादीत देव पुर्वभवमें सब गाथा पति थे दीक्षा ले सौधर्म देवलोकमे देव हुवे है. भगवानकों वन्दन करनेको गयेथे, बत्तीस प्रकारके नाटक कर भक्ति करीथी देवभवसे चवके महा विदेह क्षेत्रमें सब मोक्ष जावेगा इति । १० ।
॥ इति श्री पुफिया नामका सूत्रका संक्षिप्त सार ।