SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 265
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १४५ गौतमस्वामिने पूर्वभवकी पृच्छा करी भगवानने उत्तर फरमाया कि हे गौतम ! इस जम्बुद्विप के भरत क्षेत्रमें बनारस नामकि नगरी थी । उस नगरी के अन्दर बडाही धनाढय व्यार वेद इतिहास पुराणका ज्ञाता सोमल नामका ब्राह्मण वसता था. वह अपने ब्राह्मणोंका धर्म में बडाही श्रद्धावन्त था । उसी समय पार्श्व प्रभुका पधारणा बनारसी नगरी के उद्यानमें हुवा था. च्यार प्रकार के देवता, विद्याधर और राजादि भगवानको वन्दन करनेको आयाथा । भगवानके आगमन कि वार्ता सोमल ब्राह्मणने सुनके विचारा कि पार्श्वप्रभु यहां पर पधारे हैं तो चलके अपने दीलके अन्दर जो जो शक है वह प्रश्न पुच्छे । एसा इरादा कर आप भगवान के पास गया ( जैसे कि भगवती सूत्र में सोमल ब्राह्मण वीरप्रभुके पास गया था ) परन्तु इतना विशेष है कि इसके साथ कोई शिष्य नहीं था । सोमल ब्राह्मण पार्श्वनाथ प्रभुके पास गया था: परन्तु बन्दन-नमस्कार नहीं करता हुवा प्रश्न किया । हे भगवान्! आपके यात्रा है ? जपनि है? अव्याबाध है ? फासुक विहार है । भगवानने उत्तर दिया हां सोमल ! हमारे यात्रा भी है. जपनि भि है. अव्वाबाध भि है और फासुक विहार भी हैं । सोमलने कहा कि कोनसे कोनसे है ? भगवान ने कहा कि हे सोमल १०
SR No.034234
Book TitleShighra Bodh Part 16 To 20
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGyansundar
PublisherRavatmal Bhabhutmal Shah
Publication Year1922
Total Pages424
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy