________________
थोकड़ा नं० ८४. (श्री भगवती सूत्र श० २५-उ०३)
(संस्थान ). पुदगल परमाणु के एकत्रित होने से अजीव का संस्थान (आकार ) बनता है उसी का सविस्तार वर्णन करेंगे कि कितने २ परमाणु इकट्ठे होने से कौन २ से संस्थानकी उत्पत्ति होती है!
परिमंडल संस्थान के दो भेद होते है, परतर और धन । मो परतर परिमरल संस्थान है वह जघन्य से जघन्य २० प्रदेश का होता है और अवगाहना भी २० आकाश प्रदेश की होती है। उत्कृष्ट अनन्त प्रदेशी और असंख्यात आकाश प्रदेश अवगाही होता है और धन परिमंडल संस्थान जघन्य ५० प्रदेशी और ४० आकाश प्रदेश अवगाही होता है, और उत्कृष्ट अनन्त प्रदेशी असंख्याते आकाश प्रदेश अवगाहते है, शेष यंत्र से समझनाः
। संस्थान
परतर.
घन.
उज प्रदेशी जम प्रदेशी उज प्रदेशी जम प्रदेशी
चौरस,
मायत,
१५