SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 328
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ नृत्याध्यायः सशब्दां कुरुतस्तालों तलसंस्फोटितं तदा ।। १२४७॥ 1282 यदि अतिकान्ता या दण्डपादा चारी के द्वारा एक पैर को तेजी से ऊपर उठा कर आगे फेंक दिया जाय • और दोनों हाथों से ताली बजायी जाय, तो उसे तलसंस्फोटित करण कहते हैं । ६६. गण्डसूचि और उसका विनियोग अङ्घ्रिः सूची नतं पार्श्व खटकास्यो हृदि स्थितः । यत्र गण्डे [भ] वेद्वामोऽलपद्मौ गण्डसूच्यदः || १२४८ || 1283 परे जगुः । पद्मरस्थाने सूचीपादं परेऽभिनयहस्तकम् । केचित्सूची नृत्तपाणि 1284 जहाँ पैर सूची मुद्रा में पार्श्व नत तथा दायाँ खटकामुख हस्त हृदय पर और बायाँ अलपद्म हस्त कपोल पर अवस्थित हो, वहाँ गण्डसूचि करण होता है । अन्य आचार्य अलपद्म हस्त के स्थान पर सूचीपाद का निर्देश करते हैं । कुछ आचार्यों के मत से सूची नामक नृत्तहस्त का और कुछ के मत से केवल अभिनय - हस्त का ही विनियोग करना चाहिए । अनेनाभिनयेद्धीरः कपोलाभरणादिकम् ॥१२४६॥ धीर पुरुष को कपोल और आभरण आदि के अभिनय में गण्डसूचि करण का विनियोग करना चाहिए । ६७. सूचि और उसका विनियोग कुञ्चितोङ्घ्रिः समुत्क्षिप्य स्थाप्यते [ भूमिस्पृशं ]न् । प्रथोरःस्थो भवेदेकः खटकास्याभिधः करः ॥१२५०।। परोऽलपद्मः शीर्षस्थोऽन्याङ्गमेवं क्रमाद्यदा । तदैतत्करणं ३१८ - विस्मयाभिनये विस्मय के अभिनय में सूचि करण का विनियोग होता है । ६८. अर्धसूचि एकाङ्गनिर्मितं त्वेतदर्धसूचि 1285 सूचि - यदि कुञ्चित पैर को ऊपर उठाकर भूमि का स्पर्श किये बिना ही स्थापित किया जाय; खटकास्य एक हाथ को वक्ष पर और अलपद्म दूसरे हाथ को शिर पर रख दिया जाय; अन्य अंग भी इसी क्रम से संचालित हों; तो उसे सूचि करण कहते हैं । मतम् ॥१२५१॥ 1286 मतं बुधैः ॥१२५२ ॥ 1287
SR No.034223
Book TitleNrutyadhyaya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAshokmalla
PublisherSamvartika Prakashan
Publication Year1969
Total Pages514
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy