________________
(२६) बीकानेर जैन लेख संग्रह के लेखांक ११८२, २०२१ में छप चुके हैं । आपको एक सुन्दर मूर्ति सुगनजो के उपासरे में भी है। चित्र
आपके कई तत्कालीन चित्र भी प्राप्त हैं ।
१. बृहत् ज्ञान भंडार में समुदाय-सह-इसका ब्लाक "तक-संग्रह-फक्किका" में छपवा दिया है।
२. दिल्ली से आपके रचित "सुमतिनाथ स्तवन" पुस्तक में बहुत वर्ष पूर्व रंगीन चित्र छपा था जिसका छोटा ब्लाक हमारे "ऐतिहासिक जैन काव्य संग्रह" में छापा गया है।
३. नवपद यंत्र व क्षान्तिरत्न के साथ आपका एक चित्र प्राप्त है जिसमें से आपके चित्र का ब्लाक 'सूक्तरत्नावली' ग्रन्थ में छप चुका है।
___ ४. तरुण वय का एक चित्र मुनि मंगलसागर जी से देखने को मिला है। हस्ताक्षर
आपको लिखी हुई अनेकों प्रतियां बीकानेर व जैसलमेर आदि में प्राप्त हैं। जैसलमेर के अमृत-धर्म-स्मृति-शाला का लेख भी आपके हस्ताक्षरों पर खुदा हुआ है।
आपके लिखित कई पत्र भी हमारे संग्रह एवं ज्ञान-भंडार में हैं। उनमें से एक पत्र का ब्लाक इस ग्रंथ में दिया जा रहा है । प्रतिष्ठा लेख
आपने कई मंदिर, मूर्तियों, यंत्रों आदि की प्रतिष्ठा की थी
Aho! Shrutgyanam