________________
महाकोसलकी कला-कृतियाँ
इसके समर्थन में हमारे पास काफ़ी प्रमाण है। महाकोसल और बुन्देलखंड भले ही आजकी विभाजित सीमाके कारण पृथक् प्रान्त हों पर जिन दिनों कलात्मक आदान-प्रदान किया जा रहा था उन दिनों सीमा - रेखाएँ कलात्मक दृष्टिसे उतनी विभक्त न थीं ।
जबलपुर ३ जुलाई १९५१
Aho! Shrutgyanam
४१७